झारखण्ड

श्री श्याम रसोई के प्रांगण में 350 लोगों को कराया भोजन

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच धनबाद कोल् सिटी शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प आनंद सब के लिये कार्यक्रम के तहत श्री श्याम रसोई मटकुरिया के प्रांगण में दोपहर 1 बजे सर्व प्रथम बाबा श्याम को भोग अर्पण करने के पश्चात लगभग 305 लोगों को आज भोजन व्यवस्था स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही साथ यहां आने वाले पक्षियों के लिये भी दाना ओर पानी की भी व्यवस्था की गई । भोजन प्राप्ति के बाद सभी के मुख मंडल पर खुशी देख कर सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त की ओर भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम करने की बात कही। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्य्क्ष विकाश पटवारी, उपाध्यक्ष राजेश केजरीवाल ,कोषाध्यक्ष राकेशह अगरवाल,आशीष बंसल,मोनी अगरवाल, सुमिता केजरीवाल एवम मंच के बच्चों के भी सेवाभाव से वहां के माहौल को भावपूर्ण बनाया उपस्थित सभी सदस्यों की सेवापूर्ण सक्रियता रही।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

error: