क्राइमझारखण्ड

अवैध वसुलि के चक्कर में पकड़ाया फर्जी पत्रकार..!

धनबाद: झारिय थाना क्षेत्र झरिया अन्चल अधिकारी कर्यालय में सीओ राजेश कुमार सिन्हा से विज्ञापन के नाम पर पैसा मांगने पहुंचे फर्जी पत्रकार जब पत्रकार से पूछा गया कि आप कौन सा पेपर या चैनल से है।उन्होंने बताया कि एक निजी चैनल से हूं तभी झरिया सीओ राजेश कुमार ने एक झरिया क्षेत्र के एक निज़ि चैनल के पत्रकार को बुलाया और उस पत्रकार से बात करवा तब जाकर फर्जी पत्रकार होने की बात सामने आई , उसके बाद झरिया थाना को इसकी सूचना दी गाई झरिया थाना दलबल के साथ झरिया सीओ कार्यालय पहुंचे और फर्जी पत्रकार को पकड़ झरिया थाना ले पूछ – ताछ के लिए लाए फर्जी पत्रकार के पास से कई सारे एटीएम कार्ड मिला है फर्जी पत्रकार अपना नाम सोनू राय बता रहा है पिता विनोद राय इस मामले को लेकर झरिया पुलिस जांच कर रही है , इसे यह प्रतीत होता है कि जिले में इस तरह से कितने फर्जी पत्रकार लोगों से विज्ञापन के नाम पर अवैध वसुलि कर रहे हैं, वहीं झरिया सीओ राजेश कुमार भी इसकी लिखित सुचना झरिया थाना में देने की बात कहीं है ताकि फिर कोई ऐसा कार्य ना करें।

Advertisements
Ad 2

Related posts

हुड़दंगियों की सूचना पर सतगामा पहुंची पुलिस टीम पर किया पत्थराव

मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से हमला कर पांच लोगों को किया घायल, दो की हालत गंभीर

पटना के फुलवारी और अगमकुआँ इलाके में मिला शव, दोनों की नहीं हो पायी पहचान

error: