पटना, अजित राजधानी पटना और आसपास के इलाके में लगातार उत्पाद विभाग की कार्रवाई से अवैध तस्कर गिरोह के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.उत्पाद विभाग ने फुलवारी शरीफ में पटना एम्स गोलंबर के पास एक लक्जरी वाहन से भारी मात्रा में लाखों की क़ीमत का अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद किया है.साथ में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
बिहार सरकार के मध्य एवं निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पटना एम्स गोलंबर के पास टीम को लगाया गया था जहां बुधवार को भोर में 4:30 से 5:00 बजे के बीच एक लक्जरी वाहन मारुति स्विफ्ट डिजायर को रोककर तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि कार में रॉयल स्टैग और ब्लेंडर प्राइस ब्रांडेड व 8 पीएम के करीब 16 लाख कीमत के शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि कार में भारी मात्रा में कार्टून में पैक कुल 2000 करीब बोतल बरामद किया गया. शराब तस्करी के आरोप में मौके से बक्सर के रहने वाले शराब तस्कर मंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में मदद निषेध के पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार के अलावा अजीत पटेल चिंटू कुमारी जितेंद्र झा एवं भारत झा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.