बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया हैं जहां बलिया के खेजुरी सामुदायिक सास्थ्य केन्द्र की हालत बद से बत्तर हो गई हैं जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चलने वाला 24 इमरजेंसी सेवा ठप दिखाई दे रही हैं।आये दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला लटकता हैं।
दूर दराज से आये मरीजों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं मरीजो को बैरन लौटना पड़ रहा हैं।मरीजो का कहना हैं कि आये दिन मरीजों ऐसी स्थिति होती हैं। एक तरफ सरकार दावा कर रही हैं कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था अन्य प्रदेशो से बेहतर हैं लवकिं सच तो यह हैं कि सरकार का दावा हकीकत में हवा हवाई हैं।
भले ही डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सरकारी हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहें हो।लेकिन निरीक्षण का असर डॉक्टरों पर नही पड़ रहा हैं। ऐसे के सवाल तो उठ रहा हैं कि आखिर निरीक्षण बस खानापूर्ति के लिए हो रही हैं या ऐसे लापरवाह कमर्चारियों के विरुद्ध होंगी कार्यवाही।