उत्तरप्रदेश

इमरजेंसी सेवा हुई ठप, हॉस्पिटलों पर लटक रहा ताला!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर यूपी के बलिया हैं जहां बलिया के खेजुरी सामुदायिक सास्थ्य केन्द्र की हालत बद से बत्तर हो गई हैं जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चलने वाला 24 इमरजेंसी सेवा ठप दिखाई दे रही हैं।आये दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला लटकता हैं।

दूर दराज से आये मरीजों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं मरीजो को बैरन लौटना पड़ रहा हैं।मरीजो का कहना हैं कि आये दिन मरीजों ऐसी स्थिति होती हैं। एक तरफ सरकार दावा कर रही हैं कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था अन्य प्रदेशो से बेहतर हैं लवकिं सच तो यह हैं कि सरकार का दावा हकीकत में हवा हवाई हैं।

Advertisements
Ad 2

भले ही डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सरकारी हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहें हो।लेकिन निरीक्षण का असर डॉक्टरों पर नही पड़ रहा हैं। ऐसे के सवाल तो उठ रहा हैं कि आखिर निरीक्षण बस खानापूर्ति के लिए हो रही हैं या ऐसे लापरवाह कमर्चारियों के विरुद्ध होंगी कार्यवाही।

Related posts

खरीद, जिंदापुर और पुरुषोत्तम पट्टी ग्राम समूह के अलावा रामपुर नंबरी व रेंगहा में चल रहे कटानरोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई : रीना त्रिपाठी

जबतक एक भी सांसद भारतीय जनता पार्टी का संसद में है तब-तक मुसलमानों को धर्म के नाम पर आरक्षण कोई नहीं दिला सकता है : अमित शाह