बिहार

शिक्षकों के बिना देश का विकास संभव नहीं : गंगा प्रसाद

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह, सिंह लाइब्रेरी रोड स्थित बी॰आई॰ए हॉल पटना में आयोजित किया गया। इस मौक़े पर विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षक की भूमिका निभाने एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग हेतु 91 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, श्याम रजक (पूर्व मंत्री , बिहार सरकार), सीता साहू (महापौर ,पटना ), रेशमी चन्द्रवंशी (उप महापौर , पटना ), प्रो॰ राम बली सिंह (सदस्य ,बिहार विधान परिषद ), रास बिहारी सिंह (कुलपति), मृत्युंजय कुमार (प्रदेश प्रवक्ता , राष्ट्रीय जनता दल ), ध्रुब कुमार (पत्रकार) सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Ad 2

मौक़े पर डॉ शंकर प्रसाद, राजेश कुमार सहनी, अजय प्रकाश, एडवर्ड एल्फ़ोंस, अश्फ़ाक़ इक़बाल, सुभाष बल्लभ, मुकेश राज, अमरेन्द्र कुमार ठाकुर, गोपाल शरण साह, डॉ प्रेम कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, राजेश कुमार पांडेय, संजय कुमार अलेबला, डॉ सर्वदेव प्रास्ड गुप्ता, परितोष कुमार, प्रियंका रॉय, तरुण रॉय, शुभंगिणी गुप्ता सहित कुल 91 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो राजेश बल्लभ उर्फ़ मुन्ना यादव द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष रो रवि प्रीत, सचिव पिंकु मेहता, अमित आनंद, कवि सेनी, सचिन शर्मा, अनंत अरोड़ा, राज कुमार राजन ,कृष्ण कुमार यादव सहित कई सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित रही।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन