क्राइमबिहार

बाइक सवार अपराधियों द्वारा बाजार में की गई गोलीबारी, मच गया अफरातफरी

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी शरीफ थाना के चंद कदम की दूरी पर चुनौती कुआँ नवदुर्गा मंदिर के पास पंडित जी के गली के सामने बीच बाजार में देर शाम मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अचानक से ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया. अत्यधिक भीड़भाड़ वाले बाजार में अचानक कई राउंड गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा. शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार हाट के चलते महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी तादाद बाजार से गुजर रहे थे. अचानक गोली चलने से जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर दुबककर किसी के घर दुकान में छुपने लगे. एक रोज पहले ही श्रावणी पूजा महोत्सव नवदुर्गा मंदिर चुनौती कुआ के पास समाप्त हुआ है और मंदिर के पास कई राउंड गोलीबारी कई सवाल खड़े करते हैं. पुलिस आपसी वर्चस्व जमीन विवाद सहित कई मामलों पर तहकीकात कर रही है.बाजार में राहगीरों में अफरा तफरी मच गई. बाजार की दुकान धड़ा -धड़ बंद होने लगी।

मोटरसाइकिल सवार अपराधी गोलीबारी करते हुए फरार हो गए. गोलीबारी की सूचना लोगों ने पुलिस को दिया. थाना अध्यक्ष मसहुद हैदरी तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल लेकर वहां पहुंच गए. पुलिस नाम ओके से 10 खोखा बरामद किया है. पुलिस टीम गोलीबारी करने वालों की तलाश में आसपास के गलियों को खंगालना शुरू किया मगर वह कहीं मिले नहीं।

Advertisements
Ad 2

बताया जाता है की मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने करीब 10 से 12 राउंड गोली चलाई.गोली चलाने वाले बदमाशों का उद्देश्य शहर में दहशत फैलाना लग रहा है. मौके पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है ताकि गोली चलने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके. मौके पर पुलिस को कई लोगों ने बताया कि यहां बदमाशों ने अचानक गोलीबारी शुरू की लेकिन गोली किसी को लगी नहीं. पुलिस सीसीटीवी देख़ रही है की बदमाश किधर से आए और कितनी संख्या में थे।

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ