क्राइमबिहार

अपराधी को अपराधियों ने ठोका, मृतक पर 18 केस थे दर्ज

पटनासिटी, न्यूज़ क्राइम 24। राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अपराधी किसी भी समय किसी को भी लुढ़का दे रहे हैं। इसी कड़ी में फिर से अपराधियों ने दिन के उजाले में ही 18 केस में जेल जा चुके बदमाश को गोलीमार कर मौत की नींद सुला दिया दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जिससे की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Advertisements
Ad 2

इस पूरे मामले पर पटना सिटी अनुमंडल के एएसपी सारथ आर एस ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर थानाप्रभारी पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंद्रू निवासी शंकर वर्मा के रूप में किया गया है। हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बतादें की मृतक 18 केस में जेल जा चुका है इसका आपराधिक इतिहास कई थानों में दर्ज है। एएसपी ने बताया कि हर एंगल से मामले की तहकीकात की जा रही है सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है।

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ