कोविड सम्बन्धी परामर्श के लिए इन नम्बरों पर डॉक्टरों से करें सम्पर्क

बलिया(संजय कुमार तिवारी): कोविड-19 के संक्रमण को रोकने उचित से बचाव तथा प्रभावी नियंत्रण के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के सम्बंध में लोगों को आसानी से चिकित्सा संबंधी परामर्श मिल जाए, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेंद्र प्रसाद ने विशेषज्ञ चिकित्सकों का हेल्पलाइन नंबर पहले से ही जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं और इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुझसे (सीएमओ) 8005192638 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की है।
कोविड से जुड़ी सलाह के इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
डॉ मनोज कुमार, फिजिशियन
9839151615
डॉ रमन कुमार झा, फिजिशियन
9452927085
डॉ एसएन राय, सर्जन
9162385500
डॉ सौरभ सिंह, सर्जन
9696383810
डॉ जयंत राय, आर्थो सर्जन
9956084998
डॉ संजय श्रीवास्तव, आर्थो सर्जन
9205570105
डॉ मिथिलेश सिंह, ईएनटी सर्जन
9793168899
डॉ शैलेंद्र कुमार, ईएनटी सर्जन
9557671591
डॉ सिद्धार्थमणि दूबे, बाल रोग विशेषज्ञ
7007506011
डॉ अनुराग सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ
6388853415
There is no ads to display, Please add some