बिहार

कैट बिहार ने विपिन रावत समेत अन्य को श्रद्धांजलि दिया

Advertisements
Ad 4

पटना(न्यूज़ क्राइम24): कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स CAIT बिहार के तत्वावधान में पटना के व्यापारियों ने देश के पहले CDS जर्नल विपिन रावत जी और अन्य 12 शहीदों (कुल 13 शहीदों) को पटना के कारगिल चौराहे पे मोमबत्ती जला कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । कैट अध्यक्ष अशोक सोनार ने कहां कि भारत माता के लाल श्री विपिन रावत जी व अन्य की मौत एक दुर्घटना है लेकिन इसमें विदेशी ताकतों की कोई साजिश तो नहीं है ? यह जांच का विषय है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन कमल नोपानी जी, अध्यक्ष अशोक सोनार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नन्दन जी,महामंत्री डा रमेश गाँधी जी, पटना प्रमंडल अध्यक्ष प्रिन्स कु राजु जी, संरक्षक तिलकराज गाँधी जी, प्रेस प्रभारी रणजीत बादल शाह, प्रेम कुमार जी,सौरव सिंह जी, वैशाली जिला अध्यक्ष मनोज निराला जी और अन्य दर्जनो व्यापारी शामिल हुए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

16 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय डेंगू दिवस, होंगे जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित

भूखे, प्यासे रहकर भी लोग अपना हक लेना जानते हैं : लालू प्रसाद

BREAKING : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन