उत्तरप्रदेश

भारतीय समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र

बलिया(संजय कुमार तिवारी): सुहेलदेव भारतीय समाज पाटी द्वारा सामाकि न्याय समिति की रिपोर्ट को जनहित में लागू कराने हेतु एक सूत्रिय प्रदेश स्तरीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को देने के क्रम में भा०स०प० ईकाई बलिया द्वारा जिलाधिकारी, बलिया को जिलाध्यक्ष मा० सुग्रीव राजभर के अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया।ज्ञातव्य है कि सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट लागू कराने के लिये सुमा०स०प० के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर जी ने सड़क से सदन तक लगातार लड़ाई लड़ने का काम किया है। भाजपा सरकार के द्वारा वादा करने के बावजूद वादा करने के बावजूद भी सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट नहीं लागू होने को लेकर माननीय ओमप्रकाश राजभर जी ने भाजपा सरकार से इस्तीफा दे दिया था योगी सरकार ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का झूठा वादा करके पिछड़ो का वोट लेकर पिछड़ों के साथ विश्वासघात किया जबकि 13 प्रान्तों में आरक्षण में वर्गीकरण कराके लाभ दिया जा रहा है, जबकि ज्ञातव्य है कि इन्द्रा साहनी मामले में माननीय सुप्रिम कोर्ट ने आरक्षण के वर्गीकरण का सर्वाधिकार प्रदेश सरकार को दिया है। जिसको आधार बनाकर 13 प्रान्तों में आरक्षण का वर्गीकरण करके दिया जा रहा है। काका कालेकर आयोग, मण्डल कमिश्न का रिपोर्ट, सामाजिक न्याय समिति का रिपोर्ट और माननीय राघवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट का मजबूत न्याय संगत और आधारभूत स्तम्भ होते हुये भी उ0प्र0 की पिछड़ा विरोधी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय समिति के रिचर्ट को लागू नहीं करना पिछड़ों के साथ धोखा है एवं उनके संवैधानिक अधिकारों का हल है। इससे भाजपा के पिछड़े विरोधी मानसिकता का पता चलता है।इसी क्रम में आज महामहिम राष्ट्रति महोदय को जिलाधिकारी महोदय, बलिया के द्वारा सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट को जनहित में तत्काल लागू कराने के उद्देश्य से ज्ञापन दिया गया। जिसमें उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ता माननीय पुनित पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय सुनिल सिंह प्रवेश प्रवक्ता माईकल राजभर जिला मिडिया प्रभारी पवन सिंह जिला उपाध्यक्ष अजय राजभर नगर अध्यक्ष रतसर कला, निलम राजभर जिलाध्यक्ष उमापति राजभर, राकेश राजभर, कृष्णा गुप्ता, शम्मू राजभर, विरेन्द्र राजमर श्रीमगवान राजमर, शिवजी राजभर, विशनदेव राजभर आदि पार्टी के सुप्रभा०स०प० के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी