बिहार

ग्रामीणों में दांतो की सफाई को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ के परसा बाजार अंतर्गत चंदा चक कुरथौल आंगनवाड़ी केंद्र में माय डेंटिस्ट (दांतों का अस्प्ताल ) के सौजन्य से निशुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया . स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश राय आंगन बाड़ी शिक्षिका मीरा कुमारी व सेवीका ने ग्रामीणों को निशुल्क दांत रोगों की जांच व दवाइयां वितरण कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । शिविर में डॉ निशांत कुमार एवं डॉ रजनी कुमारी ने सैकड़ों ग्रामीणों की दाँतों की जांच कर उन्हें दांतो की सुरक्षा, साफ सफाई के लिए उचित परामर्श भी दिया । शिविर में दांत की जांच कराने महिलाओं समेत बड़ी सख़्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। डॉक्टरों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दांतों की साफ-सफाई को लोग नजरअंदाज कर देते हैं जो बाद में बड़ा रोग का कारण बन जाता है । पटना के परसा बाजार के इस ग्रामीण इलाके में लगातार हमारे द्वारा लोगों के बीच जाकर दांतों की साफ सफाई के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ।ग्रामीणों को सुबह उठने के बाद व रात्रि में खाना खाने के बाद जरूर ब्रश करने , कुछ भी खाने के तुरंत बाद अच्छी तरह कुल्ला करने की सलाह दी.

Advertisements
Ad 2

बताया कि आंगन बाड़ी शिक्षिका और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश राय कि पहल पर ग्रामीणों की निःशुल्क दांतो की जांच का शिविर लगाया गया है । साथ ही ग्रामीणों से अपील की है की बगैर दांतो के डॉक्टर से दिखाए दांत दर्द की दवा नही खाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश राय ने बताया की गांव ज्वार के लोग पैसे खर्च न करने के चक्कर में दांतो की सुरक्षा जांच साफ सफाई में कोताही बरतते हैं जो आगे चलकर खतरनाक रोगों से जकड़ लेता है।

Related posts

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 31 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बाइक भी जप्त!

error: