बलिया, (न्यूज़ क्राइम 24) सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव के बयान को लेकर बोला हमला।
कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कहा ओमप्रकाश रातभर।
जिस पीडीए से एक साल गठबंधन किया था और चुनाव लडे मजबूती से मंच साझा किए और पार्टी का नाम भूल गए तो यह ताजुब की बात नही।
अखिलेश यादव ओमप्रकाश राजभर के नाम को मीडिया के सामने जिस तरह से पेस किया है वह निंदनीय है और अखिलेश यादव को शर्म आनी चाहिए।
अखिलेश यादव जी बकायदे ध्यान में रखें कि जबतक ओमप्रकाश राजभर नही चाहेंगे तबतक अखिलेश यादव दोबारा सत्ता में नही आ पाएंगे।
हम असली पीडीए के लोग एनडीए के साथ साथ है और एनडीए के साथ मिलकर के एनडीए की सरकार बार बार बन रही है।
जबतक हम लोग एनडीए के साथ है तबतक अखिलेश यादव जी रात lभर दिनभर सपना देखते रहे कभी सत्ता में नही रहेंगे।
पिछड़े,अतिपिछड़े और दलित, अति दलित, को सामान्य लोगों को गरियाकर कभी सत्ता में नही आने वाले है।
ओमप्रकाश राजभर अपनी मेहनत से पहुंचे है न कि अखिलेश यादव जी कृपा से नही पहुंचे है।