बलिया का अनोखा बना अमृतपाली प्राथमिक विद्यालय

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों को अब प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर सजाने और संवारने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं। और सरकार के साथ साथ अब अध्यापक और अध्यापिका भी अपने विद्यालयों को संवारने में लगी हैं। बलिया जनपद के दुबहर ब्लॉक के अमृतपाली प्राथमिक विद्यालय की जहाँ शिक्षिका ने विद्यालय को कितनी बारीकी से सजाया संवारा हैं जहाँ प्राइवेट विद्यालयों के पास भी यह सुविधा उपलब्ध नही हैं ।यह विद्यालय कई प्राइवेट विद्यालयों से चारो तरफ से घिरा होने के बाद भी इस विद्यालय में बच्चों की संख्या बहुत काफी हैं । लगभग बच्चों की संख्या 160 के करीब हैं। शहर में होने के बाद भी यह विद्यालय अपने आप में काफी मायने रखता हैं। इस विद्यालय में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए परिजनों को भी यहाँ पर टेस्ट लिया जा रहा हैं। और अभिभावकों को अगर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी हैं तो टेस्ट से अभिभावकों को गुजरना पड़ेगा। अगर इस विद्यालय में बच्चे पढ़ाते हैं तो घर जाने के बाद क्या वह पढ़ पाते हैं या नहीं इसके लिए इस विद्यालय की प्रधानध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय ने एक बड़ी पहल की हैं.
प्रधानाध्यापिका की इस पहल लोगो में एक चर्चा का विषय बना हुआ हैं।इस विद्यालय को पूरी तरह से इंग्लिश मीडियम बनाया गया है पूरी तरह से साफ सफाई की व्यस्था , कोरोना काल को देखते हुए मास्क ,सेनेटाइजर की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था , विद्यालय मे टेबल की व्यवस्था, विद्यालय में अनुशासन पर विशेष ध्यान,कंप्यूटर सुविधा की विशेष व्यवस्था,स्मार्ट क्लॉस की व्यवस्था, बच्चों की अभिरुचि के अनुसार अतिरिक्त क्लॉस की व्यवस्थाओं से लैस होने के बाद यह विद्यालय एक बार बलिया में शुर्खियां बटोर रही हैं।