क्राइमबिहार

राजधानी में दिनदहाड़े 22 लाख रुपए की भीषण लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पालीगंज, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, एक बार फिर से पटना पुलिस कटघरे में खड़ी है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत के दुलहिनबाज़ार में पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार सुबह 22 लाख की लूट हुई है। 3 से 4 की संख्या में आए बदमाशों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी कस्टमर बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया।

Advertisements
Ad 2

बंधक बनाने के बाद बैंक के किचन में सभी को बंद कर दिया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 22 लाख लूट कर फरार हो गए। सभी अपराधी काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान एवं पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी अपने दल बल के साथ मौके वरदात पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि दुल्हिन बाजार में बैंक में लूट की घटना की सूचना मिली है। 3-4 नकाबपोश हमलावर सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच बैंक में घुसे थे। मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 22 लाख है। अपराधियों ने बैंक के एक कोने में सभी ऑफिस स्टाफ को बंधक रखा था। आरोपी डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है।

Related posts

हिंदी भाषा भारत में हिंदी आज भी अपेक्षित सबसे बड़ा दुर्भाग्य है

कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर में हिंदी दिवस पर चित्रकला, निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिता का आयोजन

प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा के हत्त्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम, आगजननी