बिहार

महावीर मंदिर में श्री साइ हॉस्पिटल एवं मेदांता हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क हेल्थ जांच शिविर लगाया गया

फुलवारी शरीफ, अजित जन कल्याण सेवा समिति महावीर मन्दिर महावीर नगर बेऊर में शनिवार को श्री साईं आई हॉस्पिटल और मेदांता अस्पताल कंकड़बाग के सौजन्य से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. इस सिविल में सैकड़ो लोगों ने विभिन्न तरह के स्वास्थ्य जांच कराई और मुक्त दवाइयां का लाभ भी उठाया. मंदिर के सचिव बालेंद्र शर्मा ने बताया कि इसमें आँख जाँच बीपी शुगर ई सी जी भी किया गया. मेदांता के डॉ एसएस पाण्डेय, रौशन कुमार, आलिशा कुमारी और अजय कुमार ने लोगों का स्वास्थ्य जांच के बाद उनका फ्री इलाज भी किया.

Advertisements
Ad 2

श्री साईं आई हॉस्पिटल के डॉ राजबाला संजीव शर्मा सुनील शर्मा और चिंटू कुमार ने लोगों विभिन्न तरह के हेल्थ चेकअप में अपनी सेवा दिया. डॉक्टरों की टीम ने इस शिविर में 126 लोगों का जाँच किया जिसमें कुछ लोगों में मोतियाबिन्द पाया गया जिनका फ्री आप्रेशन किया जाएगा. साथ ही जो लोग छुट गए हैं मंदिर के सचिव से फ्री पास लेकर साईं नेत्रालय कंकरबाग जाकर जाँच करा सकते हैं.

Related posts

करंट लगने से 1 की मौत, 13 से अधिक लोग झुलसे, मंदिर में शिवचर्चा के दौरान हुआ हादसा

समाज को संगठित करने के उद्देश्य से चंद्रवंशी एकता सम्मेलन का किया गया आयोजन

डीएसपी ने किया भरगामा थाने का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश