बिहार

बेरोजगार महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 56 वीं वाहिनी कैंम्प डुबरबन्ना के कार्यक्षेत्र सीमावर्ती गांव महेशपट्टी में मंगलवार 28 जनवरी 2025 को बेरोजगार महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ कराया गया है। यह कोर्स सरेटा फाउंडेशन के द्वारा महेशपट्टी गांव में ही चलाया जाएगा, जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को संपन्न कर सके।

मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए वाहिनी के द्वितीय-कमान- अधिकारी कस्तूरी लाल ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को शुभारंभ करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन अपना व्यतीत करें। मैं यहां उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को कोर्स के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी नियमित रूप से कोर्स को पूर्ण करेंगे एवं एसएसबी द्वारा कराए जा रहे इस कौशल विकास प्रशिक्षण को सफल बनाएंगे।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में सरेटा फाउंडेशन की डायरेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आगामी 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षु को विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्णेन्दु प्रभाकर उप-कमांडेंट , अर्जून अडनूर सहायक कमांडेंट एवं अन्य बल कार्मिक थे। स्थानीय सरपंच जनप्रतिनिधि बबुआन लोचन कामैत, वार्ड सदस्य अर्जून पासवान, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एसएसबी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना किया है।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: