उत्तरप्रदेशक्राइमताजा खबरें

शादी समारोह में दो दिन पहले हुई थी चाकूबाजी, दो अभियुक्त गिरफ्तार!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर के दिशा-निर्देश में पकड़ी पुलिस ने 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया. गौरतलब हो कि पकड़ी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर सहुलाई निवासी तूफानी राम के घर देवकली से बारात गई थी। शादी समारोह में खाना खाते समय बरातियों ने आपस में विवाद कर लिया था। विवाद के दौरान दोनों अभियुक्त मनीष राम को मारने पीटने लगे। मनीष राम के पेट मे चाकू मारकर घायल कर दिया गया था, जिनका इलाज BHU में हो रहा है। वादी मंटू राम की तहरीर पर पकड़ी पुलिस अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी. सोमवार की सुबह मुखबीर की सूचना पर तिलक भाटी तिराहे से पकड़ी पुलिस ने धारा 307, 324, 323, 504, 506 भादवि व धारा 3 (2) 5 SC/ST ACT में वांछित अभियुक्त बिजुली यादव उर्फ अमित यादव पुत्र हृदयानंद यादव (निवासी : ब्रह्मांइन, थाना सुखपुरा) व रवि आनंद वर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद वर्मा (निवासी : देवकली, थाना सुखपुरा) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त बिजुली यादव उर्फ अमित यादव के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद भी किया गया।बरामद चाकू के संबंध में पकड़ी पुलिस ने धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रनि योगेश कुमार यादव, उनि ओम प्रकाश पाण्डेय, आरक्षी जय प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल यादव, आनन्द कुमार शामिल रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

हुड़दंगियों की सूचना पर सतगामा पहुंची पुलिस टीम पर किया पत्थराव

मामूली विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तेज धार हथियार से हमला कर पांच लोगों को किया घायल, दो की हालत गंभीर

पटना के फुलवारी और अगमकुआँ इलाके में मिला शव, दोनों की नहीं हो पायी पहचान

error: