उत्तरप्रदेशताजा खबरें

वृद्धाश्रम में लापरवाही पर सचिव ने जताई नाराजगी

बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिला जज एसएएच रिजवी के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने सोमवार को वृद्धाश्रम गड़वार व नारी निकेतन, निधरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आश्रम में तमाम लापरवाही मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। पाया कि वृद्धजनों की उपस्थिति पंजिका में उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। इसके अलावा आश्रम में रह रही वृद्ध महिला चन्द्रिका की मृत्यु पिछले माह के अन्तिम दिवस में हो गयी, जबकि उनकी उपस्थिति दिसम्बर माह की पांच तारीख तक बनायी गयी है। आश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह तथा अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने आश्रम में निवासित कई वृद्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि वे बाहर गये है। लेकिन उनके बाहर जाने के सम्बन्ध में किसी प्रकार का कोई विवरण अभिलेखों में दर्ज नही किया गया था। इस पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी। नारी निकेतन, निधरिया के निरीक्षण में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रभारी अधीक्षिका को दिया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बीएसपी के प्रत्याशी का जोरदार स्वागत, बीएसपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

BREAKING : पटनासिटी के कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग