बिहार

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव!

नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम24): आम आदमी को एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। आज एकबार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। आज पेट्रोल 20 पैसे तो डीजल के दाम 23 पैसे तक महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 12 किस्तों में पेट्रोल की कीमत में 1.78 रुपये की बढ़ोतरी की है जबकि डीजल के दाम में 2.61 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव-

दिल्ली में पेट्रोल के दाम कल के भाव 82.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 82.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। यानी 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 72.84 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी 23 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई में मुंबई में पेट्रोल के दाम कल मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 89.52 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 22 पैसे बढ़कर 79.66 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

Advertisements
Ad 2

-कोलकाता में पेट्रोल के भाव 19 पैसे बढ़कर 84.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़कर 76.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 85.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 78.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 85.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 77.46 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।

आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट कच्चे तेल की कीमत में 2 फीसदी की तेजी के बाद हल्की कमजोरी रही। अमेरिका में क्रूड इंवेंट्री में 6.97 लाख बैरल की कमी आई है।

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: