पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम एवं रंगलाल अनमोल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं पाटलिपुत्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे बिहार से रक्तसेवक इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू जी, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा जी, डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा जी, गुड्डू बाबा एवं पिठाचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी जी ने संयुक्त रूप से सभी रक्त वीरों को सम्मानित किये. कार्यक्रम का आयोजन श्री पटन देवी जी गौ मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबा विवेक द्विवेदी एवं प्रधान संयोजक अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस सम्मान समारोह में संस्थान के डॉ० मनोज केसरी जी, भोला प्रसाद बरनवाल जी, परमहंस तिवारी जी, वरुण कुमार वर्मा जी, विजय कुमार गुप्ता जी, ऋषिकेश कुशवाहा उपस्थित रहे।
previous post