बिहार

सभी सनातनियों की वर्षों पुरानी मनोकामना पुरी हुई : अश्विनी चौबे

पटना(न्यूज़ क्राइम24) : केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ‘दिव्य काशी, भव्य काशी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘काशी विश्वनाथ धाम’ यानी काशी विश्वनाथ गलियारा का जो उद्घाटन किया है, उससे सभी सनातनियों की वर्षों पुरानी मनोकामना पुरी हुई। पूज्य संतों के आशीर्वाद व मोदी के प्रयास से काशी–विश्वनाथ मंदिर के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण हुआ। विगत 1000 वर्षों से जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना भारतवर्ष और काशी ने किया है, उसका साक्षी न केवल काशीवासी, बल्कि हर भारतवासी रहा है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज श्री शिव मंदिर खाजपुरा, शिव नारायण ट्रस्ट खाजपुरा पटना 14, श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति पटना, के  प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भव्य काशी के श्री विश्वनाथ धाम मंदिर का भव्य स्वरूप का लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुन रहे थे। उनके साथ बिहार के  स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय, विधायक, संजीव चौरसिया एवं बिहार भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमलोगों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति थी।

Advertisements
Ad 2

इस अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी व यशस्वी नेतृत्व में भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने सदैव भारत के सर्वांगीण विकास के साथ देश की समृद्ध संस्कृति और परंपरा के उत्थान के लिए काम किया है। आज काशी–विश्वनाथ मंदिर के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण भी उसी का एक हिस्सा है। हम सभी का ये सौभाग्य है कि हम इसके साक्षी बन रहे है।

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: