बिहार

पटना में कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र में विस्तार और मूल्यवर्द्धन” के विषय पर कार्यशाला का आयोजन

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): शुक्रवार को बामेती पटना के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम ”कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र में विस्तार और मूल्यवर्द्धन” के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम में कुल 150 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं नवाचार किसान ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ0 जितेन्द्र प्रसाद, निदेशक, बामेती के द्वारा किया गया । वहीं कार्यक्रम का संचालन शशि भूषण कुमार विधार्थी, उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन), बामेती के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का मूख्य उद्देष्य कृषि एवं कृषि संबद्ध क्षेत्र के द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। निदेशक, बामेती के द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई.

Advertisements
Ad 2
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में मो0 इस्माईल, उपनिदेशक (पौधा संरक्षण), मुख्यालय, पटना, डाॅ0 राजेश कुमार, सहायक निदेशक (सूचना), कृषि विभाग, नरेन्द्र मोहन, उधान पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त, बामेती, डाॅ0 प्रमोद कुमार, स्टेट कोआॅर्डिनेटर, आत्मा नोडल सेल, बिहार, नीरज कुमार, उप निदेशक, (पौधा संरक्षण), बामेती, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: