मध्यप्रदेश(न्यूज़ क्राइम 24): जिला गुना रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्था की नारी शक्ति जिला गुना सदस्य श्रीमती उषा हिन्दू के नेतृत्व मे आज गुना के पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप सड़कों पर रहने वाले समस्त जरूरतमंद असहाय लोगों को नारी शक्ति जिला गिना सदस्य श्रीमती उषा हिन्दू जी एवं उनकी टीम के द्वारा आज कंबल वितरण किया गया

साथ ही उन्होंने एकादशी के शुभ मुहूर्त मंदिर के आसपास सड़कों पर घूमने वाली कई गौ माता के बछड़े को भी कंबल ओढाया गया और साथ में गौशाला चलाने वाले कई बुजुर्गों लोगों मे भी कंबल का वितरण किया गया साथ ही नारी शक्ति जिला गुना सदस्य श्रीमती उषा हिन्दू आसपास के सभी गरीब लोगों मे लड्डू एवं मास्क का वितरण किया जिसमें जिला गुना की समस्त महिलाये उपस्थित रहे ।