बिहार

161 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी के डूबाटोला बीओपी के सिकटिया तथा बथनाहा मुख्यालय के जवानों ने रविवार की देर रात्री को कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल के नेतृत्व में छापेमारी कर 161 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह करवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-173/1 के समीप किया गया । एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा के कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि गंजा की बड़ी खेप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करों के द्वारा लाया जा रहा है जिसके बाद बीओपी को सूचना दी गई तथा बथनाहा मुख्यालय के जवानों के साथ मिलकर तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा गया ।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सशस्त्र सीमा बल जहां एक ओर देश की आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी में बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है वहीं दूसरी ओर भारत- नेपाल सरहद की सुरक्षा और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जवानों को यह सफलता मिली है । उन्होंने कहा कि कार्रवाई का नेतृत्व 56वीं वाहिनी बीओपी डुबटोला के उप निरीक्षक आकांक्षा चौधरी के निर्देशन में उप निरीक्षक दीगंता कुमार नाथ व अन्य ने की। बीओपी कुशमाहा के सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार गुप्ता ने दोनों तस्करों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु गांजा सहित तस्करों को सोनामनी गोदाम थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है । गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र प्रसाद साह, स्थायी पता- भाथीगछ, जिला- मोरांग, नेपाल, वर्तमान पता- पिपरा, कुशमहा, अररिया, बिहार और आमगाछी क्षेत्र वार्ड संख्या चार के रहने वाले उमेश सदा बताए जाते हैं।
उक्त आसय की जानकारी एसएसबी मुख्यालय बथनाहा से मीडिया प्रभारी ने दिया है।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिले डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन, छात्र संघ

जयनगर काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन प्रारंभ, वातावरण भक्तिमय

बंगाल की खाड़ी में उठेगा तूफान, देश के कई राज्यों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का गुलाबी ठंड वाला अलर्ट ज़ारी