बिहार

विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को दिया जा रहा है दो दिवसीय प्रशिक्षण

अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार विद्यालय शिक्षा परियोजना,अररिया द्वारा समग्र शिक्षा अररिया के पत्रांक 175,दिनांक 08/01/2021 के आलोक में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण नबाबगंज संकुल के समन्वयक रितेश कुमार के द्वारा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण स्थानीय कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में दिया जा रहा है।इस दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक विद्यालय के शिक्षा समिति के छह सदस्य भाग ले रहे हैं,जिसमें एक सदस्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के एक सदस्य शामिल हुए।यह प्रशिक्षण 6 मार्च तक चलेगा।जिन विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्य भाग ले रहे हैं, उनमें कन्या मध्य विद्यालय भोड़हर,प्राथमिक विद्यालय तोप नबाबगंज, कन्या प्राथमिक विद्यालय नबाबगंज,मध्य विद्यालय नबाबगंज, प्राथमिक विद्यालय खोपड़िया बस्ती, प्राथमिक विद्यालय बुचर टोला नबाबगंज, कन्या प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, उ०म०विद्यालय अमरौरी, मध्य विद्यालय मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय सरदार टोला मानिकपुर एवं प्राथमिक विद्यालय कोशिकापुर शामिल है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: