फुलवारी शरीफ, अजित : परसा बाजार थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक संदीग्ध हालत में देख उसकी तलाशी ली तो उनके पास से शराब और हथियार बरामद हो गया. दो युवकों को देशी शराब और अवैध हथियार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर पुलिस टीम थाना ले गई . यह लोग हथियार के बल पर शराब बेचने का काम करते थे और मौका पाते ही लूटपाट की घटना को अंजाम दे देते थे.
थानाध्यक्ष मेनका रानी एसएसपी पटना के आदेश पर सुबह वाहन जांच कर रही थी तभी बोधाचक गांव के पास संदीग्ध हालत में दो युवकों को जाते देखा. पुलिस टीम को देख दोनों एक घर के पास खड़े हो गए. पुलिस को नजदीक अपने पास आता देख दोनों भागने लगे. हालांकि पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर और तलाशी लिया तब इनके पास से एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ बोरे में अवैध शराब के पाउच भारी मात्रा में मिले. गिरफ्तार का नाम बब्लू कुमार और राजू कुमार साव है. दोनों के पास से 6 लीटर देसी शराब बराबर हुआ है. कार्रवाई के बाद गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया है.