अररिया, रंजीत ठाकुर : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला एड्स नियंत्रण इकाई द्वारा सोमवार को अररिया महाविद्यालय अररिया में 30 पियर एजुकेटर को एचआईवी एड्स व रक्तदान विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के राहुल सिंह, अरुण कुमार व जिला एड्स नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अखिलेश कुमार सिंह द्वारा सभी पियर एजुकेटर को जरूरी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल अररिया महाविद्यालय अररिया के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल सेहत केंद्र अररिया महाविद्यालय अररिया के डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, डॉ सुलोचना कुमारी, डॉ फैयाज आलम, डॉ अब्दुल सलाम ने भी उपस्थित छात्रों को एचआईवी एड्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया।
थे
एचआईवी के प्रति जन जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एचआईवी एड्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि जागरूकता ही एचआइवी संक्रमण से बचाव का एक मात्र जरिया है। इसलिए यह जरूरी है कि हम एचआईवी संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक हों। साथ ही अपने समुदाय के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। ताकि एचआईवी के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। जिले में एचआईवी एड्स के खतरों से संबंधित जानकारी जन जन तक पहुंचा कर इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को दिलाया गया।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये छात्र सम्मानित
प्रशिक्षण के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच एचआईवी एड्स जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इशिका कुमारी, सौरव कुमार पासवान, नीरज कुमार राय, सत्यम झा, जानवी भगत को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।