क्राइमबिहार

ट्रेन में हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार!

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के मसौढ़ी में ट्रेन के अंदर हुए हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को उद्बोधन कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पुत्रवधू और उनके परिवार के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहीभता गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ भोला सिंह अपनी जमीन को बार-बार बेच दिया करते थे और बिके हुए जमीन का पैसा खुद खर्च करते थे। इस बात को लेकर उनकी पुत्रवधू रंभा कुमारी अपने ससुर से काफी नाराज चल रही थी।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

बताया जा रहा है की पुत्रवधू रंभा कुमारी ने अपने ससुर से इस बात को लेकर कई बार विवाद भी की। इसके बावजूद भी ससुर अपने पुत्रवधू और बेटे को जमीन बेचकर एक रुपैया भी नहीं देना चाह रहे थे। इसी से नाराज पुत्रवधू रंभा कुमारी ने एक योजना बनाकर अपने बहन के बेटे श्याम किशोर और भाई के बेटे प्रिंस कुमार के साथ मिलकर 26 जून को इलाज करा कर वापस लौट रहे जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह को ट्रेन के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर डाली थी जिस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि DSP का कहना हैं कि इस मामले में और भी लोग संलिप्त हो सकते है। इस मामले की गहराई से छानबीन कि जा रही हैं।

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: