क्राइमताजा खबरेंपटना

ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही महिला से मोबाइल छीनकर चोर फरार, सीसीटीवी में तस्वीर कैद!

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी में मोबाइल झपट्टामार गिरोह का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मण्डी बाजार का है। जहां जदयू नेता कन्हाई पटेल की भतीजी से चोर मोबाइल छीनकर फरार हो गया। जिसकी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Advertisements
Ad 1

जदयू नेता कन्हाई पटेल ने थाना को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिनांक 24/02/2022 की शाम करीब 5 बजे आलमगंज थाना स्थित दादर मण्डी बाजार से मेरी भतीजी काजल कुमारी होम ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर मीना बाजार को लौट रही थी। दादर मण्डी बाजार के पास एक नौजवान लड़का मेरी भतीजी काजल कुमारी के हाथ से झपट्टामारकर रेडमी वाई2 सेट छीनकर झंगरी बाजार गुलजारबाग के तरफ दौड़कर भाग गया। काफी दूर तक स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन उसका कुछ पता नही चला। वहीं उस जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनतई की घटना कैद हो गई हैं। जिसको लेकर कन्हाई पटेल ने पुलिस-प्रशासन और वरीय पुलिस प्रशासन पदाधिकारी से निवेदन किया है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर मोबाइल बरामद करने की गुजारिश की है।

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk
error: