ताजा खबरेंबिहार

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना, अजित यादव। बिहार में ठंड ने पिछले तीन दिनों में जोर पकड़ लिया है.मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. 30 जिलों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. दो दिनों बाद पछुआ का प्रभाव जोर पकड़ेगा जिसके चलते ठंड फिर बढ़ेगी और फरवरी से पहले राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.वहीं, 27 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार में भीषण ठंड को देखते हुए एकबार फिर स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पटना डीएम ने ठंड के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 25 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद चलेंगी।

बिहार के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से नमी अचानक बढ़ गई है. जिसकी वजह से कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज (23 जनवरी से 25 जनवरी तक कई जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहने वाली है.प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में विशेषकर हिमालय की तराई से सटे क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. बिहार के अधिकतम जिलों में न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बिहार के 5 जिलों सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में कोल्ड-डे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरा छाए रहने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। पटना सहित कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में 31 जनवरी तक ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है। राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण नमी की मात्रा अचानक बढ़ गई है, जिसके कारण कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है।

Advertisements
Ad 1

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा है बहुत घटक हुआ था प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग के गया में जबकि उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग के अनेक जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक जबकि प्रदेश के शेष भागों के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस गया में एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.00 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में रहा.प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस एवं औसत न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा.आज के मौसम विश्लेषण के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवर्तीय परिसंचरण के रूप में उत्तर पाकिस्तान एवं आसपास के क्षेत्र में मौजूद है.एक अन्य तकवा दिए परिसंचरण दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्र में बना है.अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश इसके अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है दो दिनों के बाद पश्चिमी हवा के प्रवाह में वृद्धि होने से न्यूनतम तापमान में फिर से कमी देखी जा सकती है।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: