बिहार

रामकृष्ण नगर में गेस्ट हाउस के बाहर बैठकर शराब पी रहे बदमाशों ने स्टाफ को पीटा, काउंटर से जबरन ₹20,000 लूट ले भागे

पटना, अजित : पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के बाहर बैठकर शराब पी रहे बदमाशों का जब गेस्ट हॉउस के स्टाफ कर्मियों ने विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया गया.इतना ही नहीं गेस्ट हॉउस में घुसकर बदमाशों ने काउंटर गल्ला मे रखे हुए ₹20,000 रूपये भी लूट कर ले भागे. घटना की जानकारी गेस्ट हॉउस के मालिक को देने के बाद रामकृष्ण नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस को गेस्ट के स्टाफ ने दिखाया कि वहां लगे सीसीटीवी में बदमाशों की करतूत पूरी तरह कैद हो गई है. बदमाशों की संख्या करीब 10 से 12 के आसपास बताई जा रही है.

बताया जाता है कि राम कृष्ण नगर में मीठापुर पुराने बस स्टैंड के सामने भूपतीपुर ढेल्वा में अस्मिता गेस्ट हाउस के बाहर दरवाजे पर रात में 10 से 12 की संख्या में बदमाश बैठकर शराब पी रहे थे. गेस्ट हाउस की संचालीका नुनु देवी ने रामकृष्ण नगर थाना पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे बदमाशों का जब उनके गेस्ट हाउस के कर्मियों में विरोध किया तो लोगों ने लोहे का रॉड आदि से बुरी तरह मारपीट की. इतना ही नही गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ का प्रयास करते हुए जबरन घुसकर ₹20000 लूट कर लेकर भाग गए. एक स्टाफ का गले का सोने का चैन भी लूट कर लेकर भाग गया. मारपीट में गेस्ट हाउस के स्टाफ अर्णव कुमार और पिंटू कुमार घायल हो गया जिनका स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

पुलिस मौके पर पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज एवं पूछताछ के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. गेस्ट हाउस के संचालिका ने पुलिस को बताया है कि यह बदमाश लोग पहले से ही रंगदारी की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि गेस्ट हाउस में मेट्रो निर्माण कार्य के कई बड़े अफसर और कर्मचारी वहां ठहरते हैं. बदमाशों ने गेस्ट हाउस के स्टाफ को कहा था कि मेट्रो के लोग यहां ठहरते हैं बहुत माल कमाई हो रहा है रंगदारी देना होगा. इस मामले में रामकृष्ण नगर थाना में प्रिंस कुमार बंटी कुमार दिनेश कुमार दिव्या कुमार मुकेश कुमार विवेक कुमार समेत अन्य के खिलाफ मारपीट लूटपाट रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है.

रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस के पास मारपीट की बात सामने आई है.सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है. मामले में कार्रवाई के लिए हर पहलू पर जांच की जा रही है.

Related posts

बाइक की टक्कर से व्यक्ति घायल, ट्रैफिक पुलिस बनी राहत का सहारा

बिहार में डायल-112 बना भरोसे का दूसरा नाम, अब बस एक कॉल पर मिल रही सुरक्षा

कल्लू टंडन स्वीट्स का भव्य उद्घाटन, समोसे के स्वाद को लेकर उमड़ी भीड़

error: