पटना, न्यूज़ क्राइम 24। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल, श्री आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार की शाम तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में पवित्र हाजिरी दी। राज्यपाल ने गुरु दरबार में आकर शिरकत की और वहां की आरती में शामिल हुए। इस मौके पर वे श्रद्धा और सम्मान के साथ हाथ जोड़कर नजर आए।
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ, सरोपा और गुरुद्वारा की तस्वीर देकर सम्मानित किया। इसके बाद, कमेटी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को गुरुद्वारे की कार्यशैली, लंगर और यहां के आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रबंधन कमेटी ने यह भी बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर भव्य प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। राज्यपाल ने आयोजन की तैयारियों पर प्रसन्नता जाहिर की और प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को इसके लिए बधाई दी। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, जनरेल सेक्रेटरी इंद्रजीत सिंह, हरपाल सिंह, सूरज सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।