झारखण्ड

पूजा के पहले 1250 रुपया प्रति ट्रक लोडिंग में बढ़ोतरी कर मजदूरों को दीं दशहरा की सौगात : ढुल्लू महतो

धनबाद (न्यूज़ क्राइम 24):नदखुरकी एवं जमुनिया कोल डंप पहुंचकर बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो जी मजदूरों की समस्याओं को सुना और बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए कोयला लदाई करने वाले मजदूरों के मजदूरी में 1250 रुपया प्रति ट्रक की बढ़ोतरी की घोषणा की इससे पहले मजदूरों को 350 रुपया प्रति टन के हिसाब से 8750 रुपया प्रति ट्रक मिलता जो अब 400 रुपया प्रति टन के हिसाब से 10000 रूपया मिलेगा।

माननीय विधायक जी के इस घोषणा से मजदूरों ने खुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी मजदूरों ने विधायक जी की जय जयकार करने लगे ।इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बाहर के कोलियरियो में 200 रुपया प्रति टन मजदूरी दिया जाता है क्योंकि वहां के मजदूरों का कोई सुननेवाला हमदर्द नहीं लेकिन जब में मैं पहली बार बाघमारा का विधायक बना यहां 150 रुपया प्रति टन मजदूरी दिया जाता था।

Advertisements
Ad 2

जिसे मैने समय समय पर बढ़ाते हुए आज 400 रुपए प्रति टन तक पहुंचा दिया।इसके चलते पूंजीपति लोग मेरे प्रति गलत सोच रखते है और मेरी बुराई करते है लेकिन मैं आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि मैं आप लोगो के आशीर्वाद से विधायक बने हैं ना कि किसी पूंजीपति के आशीर्वाद से इसलिए मैं हमेशा मजदूरों के हित के बारे सोचता हूं जब से मैं विधायक बना मजदूरों के बीमार होने पर मजदूरों के बेटी के शादी में आर्थिक सहयोग करते आ रहे हैं।

आज कोयलांचल में सैकड़ों की संख्या में ऐसे परिवार है जिनके पति की किसी कारणवश दुर्घटना बीमारी तथा अन्य कारण से असमय मृत्यु हो गई उनके परिवार के भरण पोषण के लिए आर्थिक मासिक सहयोग की व्यवस्था करवाई है ताकि उनके छोटे छोटे बच्चे को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो कौन आज के मतलबी दुनियां में इतना सोचता है सगे संबंधी ऐसी दुख की घड़ी में साथ छोड़ देते है।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: