बिहार

ग्रामीण युवा एवं युवतियों के लिए एसएसबी बथनाहा द्वारा चल रहे 40 दिवसीय निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स का किया गया समापन

अररिया(रंजीत ठाकुर): बताते चलें कि कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत पहले भी कई बार 56वीं बटालियन एसएसबी बथनाहा द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवा एवं युवतियों को निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाया गया है । इसी कड़ी में आज रविवार दिनांक 20 मार्च 2023 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 25 ग्रामीण युवा एवं युवतियों को 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के सौजन्य से ITI, Birpur, Supaul में संचालित 40 दिवसीय “निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर कोर्स” का समापन प्रभारी कमांडेंट श्री दीपक साही द्वारा करवाया गया।

श्री साही ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रशिक्षक सहित संस्थान का धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे समस्त युवा एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत आयोजित निःशुल्क बेसिक कम्प्यूटर कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ । उन्होंने कहा इस प्रकार के कोर्स को करवाने का मूल उद्देश्य आप सभी को आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए आप सभी कोर्स के उपरांत भी नियमित रूप से अभ्यास करते रहें ।

Advertisements
Ad 2

क्योंकि जब हमारे सीमावर्ती गांव के युवा पीढी आत्मनिर्भर होंगे तभी हमारे देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पायेगा। श्री शाही ने उपस्थित समस्त छात्र एवं छात्राओं से CAPFs को जॉइन करने हेतु प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वीरपुर, के मुख्य प्रशिक्षक श्री संजय कुमार ने उक्त प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाए गए सिलेबस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।

कार्यक्रम के मौके पर पर 56वीं बटालियन बथनाहा के सहायक कमांडेंट श्री आनंद सिंह भंडारी तथा महिला व पुरुष जवान एवं ITI वीरपुर के मुख्य प्रशिक्षक श्री कार्तिक जी सहित अन्य प्रशिक्षक गण शामिल हुए। एसएसबी द्वारा कराए गए इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की जा गई ।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम