यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां कथावाचक नित्यानंद की गिरफ्तारी पर बलिया लोकसभा से सपा सांसद सनातन पाण्डेय कहा कि महात्माओं को हम प्रमाण करता हूं और कथा वाचकों का प्रणाम करता हूं जिस संस्कृति से हम लोग आते है
उसमे बताया गया है कि ईश्वर एक है जब कथावाचक ईश्वर बनने लगेंगे तो नित्यानंद का भी हाल राम रहीम, आसाराम बापू जैसा होगा।जब हम आदमी को ही भगवान मानने लगेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। इस तरह के कथावाचक और ढोंगी लोगो पर समय समय पर कार्यवाई होनी चाहिए।
