मनोरंजन

पुरस्कार से सम्मानित की जाएंगी गायिका आशा भोसले

मुंबई: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित की जाएंगी गायिका आशा भोसले, उद्धव ठाकरे ने दी बधाई।महान गायिका आशा भोसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्हें 2020 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार समिति की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की.आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक्टर और क्लासिकल सिंगर थे. आशा भोसले का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में 1933 को हुआ था. 16 साल की उम्र में ही आशा भोसले ने गणपतराव भोसले से विवाह कर लिया था. गणपतराव उस समय 31 साल के थे. भोसले लगभग 16 हजार से अधिक गाने गा चुकीं हैं.

Advertisements
Ad 2

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को वर्ष 2020 के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे की अध्यक्षता में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार चयन समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. पुरस्कार के लिए चयन होने के बाद मुख्यमंत्री ने आशा भोसले को बधाई दी।

Related posts

गजल गायक पंकज उधास का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Lata Mangeshkar Death Anniversary 2024 : लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी?

पूनम पांडेय ने खुद ही को मार डाला और फिर खुद आकर बोली ‘मैं जिंदा हूं’