बिहार

बार काउंसिल के खिलाफ शहनाज करेंगी न्याय- यात्रा

बिहार(न्यूज़ क्राइम24): राज्य बार काउंसिल के खिलाफ 6 दिसंबर 2021 से लगातार सुश्री फातिमा न्याय -यात्रा निकालने जा रही हैं इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्वान अधिवक्ताओं के बीच जागरूकता लाना है क्योंकि बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ताओं की हित में उनके विकास के लिए आज तक कोई भी काम नहीं किया है लगातार घोटाले किए गये , करोड फंड का दुरुपयोग किया, मेडिक्लेम व डेथ क्लेम का भुगतान विलंब से किया जाता वर्ष 2006 से आज तक ऑडिट नहीं कराई गई है, वार्षिक बजट में करोड़ों रुपए का नाजायज खर्च दिखाया जाता है, लिफ्ट खराब है लिफ्टमैन नहीं है फिर भी खर्च दिखाया जाता है, बिल्डिंग की मरम्मत कभी नहीं होती है फिर भी उसके नाम पर करोड़ों रुपए के नाजायज खर्च दिखाए जाते हैं , कुछ बाथरूम के मरम्मत में 17 लाख का खर्च दिखाया जाता है, पुरुष सदस्य द्वारा पोर्न वीडियो महिला सदस्य को भेजा जाता है यह सारी अराजकता बिहार स्टेट बार काउंसिल के विद्वान सदस्यों के बीच में पाई गई है जिसका उजागर सुश्री शहनाज फातमा सदस्य बिहार राज्य बार काउंसिल ने किया है बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा भी इन सारे घोटाले एवं अराजकता में शामिल है तथा न्याय पाने के लिए गुहार शहनाज ने माननीय उच्च न्यायालय, पटना में एक याचिका भी दाखिल की है उपरोक्त सभी मनमानी फंड के दुरुपयोग के खिलाफ, खिलाफ शहनाज फातमा सुबे बिहार के सभी जिला में 6 दिसंबर 2021 से लगातार बिहार के सभी संघों में भ्रमण करने जा रही हैं जिसका समर्थन डॉ समांतराय जे.एसडी मिथिलेश कुमार, बाबर हयात कादरी, डॉ.एस राजू, हक़, नदीम अख्तर, सैयद शम्स, कुमारी ज्योति, कुमारी ,फिरोज सभी अधिवक्ताओं ने समर्थन किया

Advertisements
Ad 2

Related posts

रोजा इफ्तार का सिलसिला पकड़ने लगा रफ्तार

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

error: