बिहार

धूमधाम से मनाया गया गुरूनानक देव जी का 553वां प्रकाश उत्सव

खगौल(अजित यादव): प्रबंधन कमिटी तख्त श्री हरिमंदिर साहिब संगतों के सहयोग से न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे में साहिब श्री गुरूनानक देव जी का 553वां प्रकाश उत्सव जन्मदिवस बड़े प्रेम व श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर विगत दो दिनों से चल रहे अखंड पाठ का रविवार को भजन व कीर्तन के साथ सम्पन्न हो गया। रविवार की सुबह से ही सैकड़ों लोगों ने गुरुग्रंथ साहिब के सम्मुख मत्था टेका व गुरवाणी पाठ व शब्द कीर्तन से गुरुद्वारा गूंज उठा। दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने लंगर भी छका।

Advertisements
Ad 2

इस मौके पर नगर की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने में अपनी योगदान देने वाले लोगों को सरूपा भेट कर सम्मानित भी किया गया। पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर जी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह ने गुरू नानक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव हरवंश सिंह खनूजा, महेन्द्र पाल सिंह, गुरूदयाल सिंह, ज्ञानी दलजीत सिंह, समाजसेवी राकेश कुमार यादव, गुरविंदर सिंह, सवर्ण सिंह व ग्रंथी रंजीत सिंह सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

छः बच्चो को मिला परिवार का प्यार, दो बच्चे जायेंगे विदेश, एक स्पेन और एक माल्टा

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया