दूसरी बार भरगामा प्रखंड प्रमुख बनी संगीता यादव

अररिया(रंजीत ठाकुर): फारबिसगंज अनुमंडल के सभा भवन में सोमवार को भरगामा प्रखंड के 27 पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण के उपरांत प्रमुख व उप प्रमुख का निर्वाचन संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए निर्वाचन में क्षेत्र संख्या 8 की पंसस संगीता देवी प्रमुख निर्वाचित हुई। संगीता देवी को कुल 18 पंचायत समिति सदस्यों का मत प्राप्त हुआ। वहीं विपक्ष में खड़ी क्षेत्र संख्या 11 पंसस बब्बी देवी को महज 8 पंचायत समिति सदस्यों ने अपना मत दिया। एक पंचायत समिति सदस्य का मत रद्द करार दिया गया। इससे पूर्व सुबह से ही अनुमंडल परिसर में शपथ ग्रहण व निर्वाचन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। सुबह लगभग 11:30 बजे पंचायत समिति सदस्यों ने अनुमंडल कार्यालय में प्रवेश किया। सभा भवन में प्रेक्षक के रूप में डीडीसी मनोज कुमार,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला,अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण एवं एआरओ के रूप में नप के ईओ दीपक कुमार झा के समक्ष पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। शपथ ग्रहण के उपरांत पहले प्रमुख पद के लिए निर्वाचन कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें संगीता देवी पति गुड्डू यादव एवं बब्बी देवी पति डूमर लाल मंडल ने अपना पर्चा दाखिल किया। मतदान के उपरांत संगीता देवी को 18 एवं बब्बी देवी को 11 मत प्राप्त हुए। प्रमुख पद के निर्वाचन के उपरांत उप प्रमुख पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें क्षेत्र संख्या 24 के शाहनवाज अंसारी एवं क्षेत्र संख्या 25 के गुड्डू यादव ने पर्चा दाखिल किया।
पंसस के मतदान के उपरांत शाहनवाज को 15 मत एवं गुड्डू को 12 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन के उपरांत अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीडीसी के द्वारा निर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इधर निर्वाचन संपन्न होने के सूचना के बाद अनुमंडल प्रशासन परिसर के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। निर्वाचित प्रमुख एवं उपप्रमुख के समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाते हुए नजर आए। प्रमुख एवं उप प्रमुख के बाहर निकलते ही समर्थकों के द्वारा फूल माला से उन्हें लाद दिया गया। इस मौके पर समर्थकों में पूर्व प्रमुख विजय यादव,छोटू यादव,युवराज यादव,मोनू यादव,आदित्य यादव,संजीव यादव,अमर आनंद,रवि यादव,मिट्ठू मेहता,आसिष झा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।