बिहार

जीविका दीदियों का मशरूम उत्पादन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत

अररिया(रंजीत ठाकुर): भरगामा के सिरसियाकला पंचायत भवन में आर-सेटी अररिया एवं जीविका के सहयोग से 35 जीविका दीदियों का मशरूम उत्पादन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। इसका विधिवत उद्घाटन आरसेटी निदेशक एसके पांडे, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर, आरसेटी फेकल्टी तौकीर आलम और प्रशिक्षक आर एन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके अंतर्गत दीदियों को 10 दिनों तक मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। सभी प्रशिक्षणथियो को प्रशिक्षण किट भी दिया गया।आर सेटी डायरेक्टर ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न तरह की प्रशिक्षण की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। जिससे जुड़कर दीदियां लाभ उठा सकती हैं। जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 5 लाभार्थियों को भी प्रशिक्षण के लिए जोड़ा गया है। प्रशिक्षण के बाद इन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दीदियों को प्रशिक्षण का लाभ दीदियों को उठाना चाहिए। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और दीदियां यहां आत्मनिर्भर बन सकती हैं। मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक प्रमोद कुमार यादव, आरसेटी के पंकज कुमार ,जॉब रिसोर्स पर्सन रमन कुमार और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया