बलिया(संजय कुमार तिवारी): भारत सरकार के निर्देश पर शरीर में प्रतिरोधक क्षमता की जांच हेतु रविवार को ब्लड सैम्पलिंग कराने का कार्य किया गया। नेतृत्व कर रहे सीएचसी सीयर के प्रभारी अधीक्षक डा0 साजिद अंसारी ने कहा कि कोरोना सहित अन्य बीमारियों से मुकाबला करने में किसकी कितनी प्रतिरोधक क्षमता है, इसकी जांच के लिए सैम्पलिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि किसी भी एक ग्राम व एक बाजार के वार्डो में केवल 24 लोगों की सैम्पलिंग करायी जा रही है। इसमें किसी भी एक क्षेत्र से 5 से 17 वर्ष के बीच 8 बच्चे, 18 प्लस में 8 पुरुष व 8 महिला की सैम्पलिंग कराई जा रही है. उन्होने कहा कि एक दिन पूर्व शनिवार को ग्राम शाहपुर टिटिंहा, भुजैनी व पूरा में सैम्पलिंग का कार्य हो चुका है।