बिहार

निजी बैंक कर्मी से दिन दहाड़े 14 हजार रूपये की लूट

अररिया, रंजीत ठाकुर मंगलवार को दिन के लगभग तीन बजे बनमनखी-खजुरी मुख्य मार्ग पर भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुरकला पंचायत के समीप क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मी बसंत कुमार से पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 14 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया। इस लूट की घटना के सन्दर्भ में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मी बसंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुरकला पंचायत से ग्रुप मीटिंग कर मोटर साईकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बनमनखी-खजुरी मुख्य मार्ग पर हरिपुरकला पंचायत के समीप पल्सर मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधी ओवरटेक कर रोका।

Advertisements
Ad 2

रोकने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 14 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मी अमित कुमार ने बताया कि इस लूट की घटना को लेकर थाना में आवेदन देने के लिए जा रहे हैं। इस घटना के सन्दर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक के कर्मी बसंत कुमार के द्वारा मोबाईल से जानकारी दिया गया है। कहा कि उक्त बैंक में कार्यरत कर्मी बसंत कुमार से कितनी राशि की लूट की गई है, के सवाल पर बसंत कुमार के द्वारा कहा गया की हिसाब करके बताते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लूट की घटना संदेहास्पद लग रहा है। लेकिन फिर भी पीड़ित कर्मियों के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद जांच-पड़ताल की जायेगी।

Related posts

खानकाह ए मुजिबिया में चादरपोशी करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने दस किलो गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार!

प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए