पंजाब

तलवाड़ा के काली माता मन्दिर में मकर संक्रान्ति पर धार्मिक आयोजन

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर तलवाड़ा के श्री काली माता मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया इस अवसर पर संगत बड़ी तादाद में पहुंची तथा मन्दिर को दान किया कहा जाता है कि आज के दिन की गई पूजा अर्चना तथा दान करने से पुण्य मिलता है ।इस अवसर पर लंगर प्रसाद का भंडारा भी लगाया गया इस अवसर पर महंत मोहन गिरी ,महंत नोमी गिरी ,कमेटी प्रधान चौधरी अमर सिंह ,शिवम् ज्योति तलूजा ,अश्वनी शर्मा ,ज्योति तलूजा ,अजय शारदा डब्बू,अजय शर्मा पिंका,संजीव प्रधान,मुनीश पुरी,नरेश ठाकुर ,लाडी धनोओ, भोलू पुरी, विनोद चौधरी, राजेश चौधरी, बिट्टू , काला शर्मा, शंकु, भगतू। समेत संगत बड़ी तादाद में उपस्थित हुई।

Advertisements
Ad 1

Related posts

देर रात कंडी नहर में गिरी कार, चालक की मौके पर ही मौत!

इंडो पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने शहीद परिवारों के साथ मनाई होली

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

error: