उत्तरप्रदेश

दोकटी में लाल बालू माफियाओं की बल्ले बल्ले

बलिया(संजय कुमार तिवारी): ज्यादा लाल बालू के चक्कर मे पड़ोगे तो झेलना पड़ जायेगा ? जी हाँ यह बाते है दोकटी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने कहा। जब उनसे बिहार स्थित महुली घाट का पीपा पुल के खुलने के साथ ही गंगा नदी के जल मार्ग द्वारा बिहार के कोइलवर से लाल बालू तस्कर व्यापक स्तर पर दर्जनो नावो के माध्यम से ला रहे है। थानाध्यक्ष दोकटी से पूछा गया तो वह बेतुका जवाब देने से बाज नही आये और चेतावनी दे डाला कि ज्यादा लाल बालू के चक्कर मे पड़ोगे तो झेलना पड़ जायेगा। बता दे की क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर जल मार्ग के द्वारा बिहार के कोइलवर से नाव द्वारा लादकर पुलिस की मिलीभगत से लाल बालू की आवक तेज हो गई है।दोकटी पुलिस व लालगंज चौकी पुलिस की मिली भगत से लाल बालू के तस्करों की बल्ले बल्ले हो गई है। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने लाल बालू को अवैध बताते हुए काफी दिनों बालू की आवक उत्तर प्रदेश में बंद करा दिया था । बिहार के डोरीगंज से ट्रक के माध्यम से सरकार को रायल्टी देकर बालू आता था। जो काफी महंगा पड़ता था। उस समय से लाल बालू के छोटे-छोटे तस्कर इस फिराक में थे कि महुली पीपा पुल खुले तो उनका धंधा शुरू हो।लेकिन 15 जून को महुली पीपा के पुल खुलते ही बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार को बिना टैक्स दिए बड़े बड़े नाव के माध्यम से जल मार्ग द्वारा दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट, सती घाट, दोकटी घाट पर बालू का भारी मात्रा में भंडारण शुरू हो गया है। ऐसे में इलाकाई लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कि पहले पुलिस ने लाल बालू पर रोक लगा रखा था। अब एसएचओ मनोज सिंह के आते ही लाल बालू माफियाओं की बल्ले बल्ले हो गई है। हालांकि लोगो का कहना है कि अब कौन सा कानून पास हो गया की दर्जनो नावे लाल बालू लेकर घाटों पर चहलकदमी कर रही हैं । बालू गिरने के साथ ही ट्रेक्टरो के द्वारा बालू उठाकर ईधर उधर गाँव के बगीचों मे या सुनसान स्थानो पर बालू भण्डारण किया जा रहा है। दिन रात सडको पर ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट कब लोगो को सुनाई दे रही है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: