बिहार

जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा चला छापेमारी अभियान

पटना: छापेमारी में 555 लीटर चुलाई शराब की जब्ती, 6675 लीटर अर्ध निर्मित शराब जावा महुआ किया गया विनष्ट, 7 मामले दर्ज।जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु छापेमारी अभियान लगातार जारी रखने तथा शराब के अवैध धंधो में संलग्न कारोबारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सुबह 4:00 बजे से ही उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान शुरू हुआ। यह अभियान आशियाना मुसहरी, नहर पर, रामजी चक मुसहरी तथा पटना सिटी क्षेत्र में मीना बाजार गायघाट नाहर गंगा प्रदूषण एवं नया टोला कुम्हरार मैं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में अवैध चुलाई शराब 555 लीटर जप्त किए गए तथा किण्वित जावा महुआ अर्धनिर्मित शराब कुल 6675 लीटर घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया.

आशियाना मोड़ के मुसहरी में की गई छापेमारी मैं शौचालय के सामने सड़क किनारे जमीन के अंदर दबाकर रखे गए किण्वित जावा महुआ के डिब्बों को जेसीबी मशीन के मदद से निकाला गया और विनष्ट किया गया। साथ ही दीघा नहर पर छापेमारी में 2 झोपड़ियों में चुलाई की जलती भठियों को तोड़ा गया और इन झोपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया। रामजी चक मुसहरी में पानी लगे जमीन से किण्वित जावा महुआ के डिब्बों को निकालकर विनष्ट किया गया.

Advertisements
Ad 2

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध के पर्यवेक्षण में निरीक्षक मध्य निषेध श्री शैलेंद्र कुमार श्री दीपक कुमार एवं अवर निरीक्षक मध्य निषेध सुश्री दीपाली भारती सुश्री मनीषा कुमारी सुश्री पुष्पा कुमारी और सहायक अवर निरीक्षक श्री नागो लकड़ा मोहम्मद रहमत जमां आदि शामिल थे.

इसी प्रकार पटना सिटी क्षेत्र के मीना बाजार गायघाट नहर पर गंगा प्रदूषण तथा नया टोला कुम्हरार में भी छापेमारी और विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इस छापेमारी टीम में निरीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा अवर निरीक्षक श्री परशुराम प्रसाद यादव सुश्री प्रीति कुमारी सुश्री प्रिया कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

पटना साहिब प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का हुआ भव्य स्वागत

लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा मीडिया सेंटर का उद्घाटन, ‘मोदी संग बिहार’ गीत लॉन्च

error: