ताजा खबरेंबिहार

358वें प्रकाश उत्सव की तैयारी: चौक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

पटनासिटी, रॉबीन राज। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में आगामी 358वें प्रकाश उत्सव को लेकर चौक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना अध्यक्ष सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और इस आयोजन की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा पर गहन चर्चा की गई। गुरु पर्व के मद्देनज़र, बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जा रही है। शांति समिति के सदस्यों ने इस सुरक्षा अभियान में पूरा सहयोग देने की बात कही। समिति का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं के साथ कोई भी समस्या उत्पन्न न हो, विशेष रूप से छिनतई या अन्य किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सिटी स्कूल और कंगन घाट पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, चौक-चौराहे और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही, बाइकर्स जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घुसकर अव्यवस्था फैलाते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और जिन वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है। बैठक में इन सभी मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सुरक्षा उपायों का पालन कड़ाई से किया जाए। शांति समिति ने इस आयोजन की सफलता के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता और सहयोग व्यक्त किया है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

इस बैठक में थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, जिआरपी प्रभारी राज कुमार, शांति समिति के सदस्य राम जी योगेश, वरिये समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी, हरिमोहन यादव, प्रदीप काश, रौशन मेहता, बिट्टू चंद्रवंशी, प्रफुल पाण्डेय, विजय सिन्हा , राजेश कुमार टिल्लू, राजीव गंगौल, दया सिंह, हरजीत सिंह, शम्मी कपूर, अजय सिंह, राज कुमार, रामनारायण, शरद कपूर, ओम प्रकाश पासवान, मोहम्मद आफताब, अख्तर हुसैन, शशिकांत शुक्ला, नवल किशोर सिन्हा, महेश पासवान, संजय सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल