उत्तरप्रदेश

महिला का खोया हुआ रुपया पुलिस ने कराया वापस

बलिया(संजय कुमार तिवारी): पर्स से रुपये गिरने से बेखबर किरण सिंह पुत्री बृजभान सिंह निवासी खटंगी बंशीबाजार थाना सिकंदरपुर को पुलिस चौकी प्रभारी सीयर आरके सिंह ने अपनी हिकमत अमली के कारण पता लगाकर रुपये सहित पर्स को सिपुर्द कराया. पुलिस चौकी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि किरण सिंह बिल्थरारोड से कुछ खरीददारी करने के बाद अपने घर के लिए वापस हो रही थी कि चौकिया मोड़ पहुंचने पर उन्हें अपनी पर्स में रखे रुपये की आवश्यकता लगी। जब पर्स खुला तो उसमें रखा 1900 सौ रुपया गायब मिला। उनके द्वारा तत्काल पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया। हकीकत जानने के बाद स्वयं चौकी प्रभारी आरके सिंह मय पुलिस बल के साथ निकल पड़े। जांच व परख के दौरान एक दुकान पर किरण सिंह ने कुछ सब्जियां आदि खरीदी थी, और वहीं पर किरण सिंह का उन्नीस सौ रुपया नगद किसी तरह पर्स से गिर गया था। बिल्थरारोड कस्बे से चौकिया मोड़ तक किरण सिंह चली गई तब उन्हें अपबे गायब रुपये के बारे में पता चला था। किरण सिंह भागते दौड़ते हुए पुलिस चौकी सीयर रोते हुए किरण सिंह पहुंची, और अपनी आपबीती घटना की जानकारी दी थी.

Advertisements
Ad 2

शिकायत पर तत्काल प्रभारी पुलिस चौकी सीयर आरके सिंह अपने पुलिस बल के साथ उक्त महिला को लेकर उस दुकान पर पहुंचे जहां से वे शब्जी खरीदी थी। आस-पास के दुकानदारों सहित उक्त दुकानदार से पूछ-ताछ करने पर पता चला कि वही लेन देन के दौरान उसी दुकान के पास गिर गया था। उस दुकानदार से महिला को उन्नीस सौ रुपया नगद वापस कराया गया। रुपये को पाकर महिला के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह प्रसन्न होकर अपना रुपया लेकर वापस अपने घर खटंगी, बंशीबाजार चली गई। किरण सिंह ने रुपया पाकर अतिप्रसन्न हुई, और पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमे भरोसा नही हो पा रहा था कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मुझे खोया रुपया मिल जाएगा। मौके पर यह कार्यवाही देख लोग पुलिस की प्रसंशा करने लगे।

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: