अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना परिसर में शनिवार 25 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित कर 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रौनक कुमार सिंह के द्वारा की गई। थाना अध्यक्ष के अध्यक्षता में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मी सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ये शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति तथा समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। इस मौके पर थाना अध्यक्ष रौनक कुमार सिंह, एस आई अमर कुमार, गुलशन कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रंजना कुमारी,
ए एस आई उमेश शर्मा,राजीव रंजन मल्ल,आदि सभी अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
previous post