बिहार

पटना नगर निगमकर्मियो ने विरोध प्रदर्शन कर मनायी गांधी जयंती

पटना(आदर्श, न्यूज़ क्राइम 24): पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिती के बैनर तल्ले मौर्यलोक परिसर में महात्मा गान्धी और लालबहादुर शाश्त्री की जयन्ती मनायी।गयी। इस।अवसर पर निगम्कर्मीयो ने उक्त दोनों महबिभुतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरूढ नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए समन्वय समिती के अध्यक्ष। चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा एक तरफ़।सरकार गान्धी जयन्ती को स्वच्छता दिवस के रुप में मनाने की बात करती है,दूसरी तरफ़ सफाई दूत कहे जाने वाले निकायकर्मियो।को नौकरी से हटाने का।प्रयास कर रही है। ये दोहरी निति हम नहीं चलने देंगे।संयोजक मँगल।पासवान ने कहा गान्धीजी की हत्या करने वाला आज गान्धीजी की पूजा करने का ढकोस्ला कर रहा है।मजदूरों के तमाम अधिकार को येसरकार छीनने का काम कर रही है। सभा को सतीश नारायण मिश्र,सुजित।पासवान,दुर्गा गोंड,सुरेन्द्र प्रसाद,मुकेश ठाकुर,रितेश कुमार,नीतीश कुमार,रितेश कुमार सहित अन्य लोगो नें सम्बोधित किया। निगमकर्मी।पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक के दिन भी।अपने माँग के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार!

जिला पदाधिकारी अररिया के अध्यक्षता में राजस्व विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई

डॉक्टर की लापरवाही से धर्मेंद्र यादव की गई जान उनके परिजनों को मिले मुआवजा : मनोज सोनी